Wednesday, October 27, 2010

करवा-चौथ या जीवन बीमा


कल करवा-चौथ का दिन था यानि की पतियों का दिन, वैसे तो सभी यह कहते  हैं कि एक यही दिन ऎसा होता है जब पत्नी पति की पूजा करती है, आरती उतारती है।पति के लिये सारा दिन उपवास करती है।

मैने भी सुबह के साढे तीन बजे पति महोदय को उठाया और कहा उठिये जरा चाय पी लीजिये। पति देव परेशान होते हुए बोले क्या परेशानी है सोने भी नही देती। मैने झुंझलाते हुए कहा," आपको याद नही आज मेरा व्रत है, कम से कम उठ तो जाईये। पतिदेव को गुस्सा आ गया बोले रात भर सोने नही दिया कभी मेहंदी रची की नही देखो..., मेहन्दी सुख गई नींबू लगाओ... और न जाने कितने काम मुझसे करवाती रही। अब सुबह भी सोने नही दे रही हो। मुझे भी गुस्सा आ गया मैने कहा," अरे कैसे पति हो  आप? एक तो आपकी लम्बी उम्र के लिये व्रत रख रही हूँ और आप हैं कि मजे से सो रहे हैं। मेरा अहसान मानना तो दूर आप मुझे ही ताना दे रहे हैं। अरे सोचिये तो जरा हम महिलायें ही तो आपकी सलामती के लिये पूरा दिन भूखी- प्यासी रहती हैं भगवान से रिक्वेस्ट  कर आपकी उम्र बढ़ाती हैं फ़िर भी आप हमे ही कुसूरवार ठहराते है। सोचो हम औरतें न होती तो आप लोगों का क्या होता?

आखिर पतिदेव को हार माननी पड़ी । और यह लड़ाई एक नई साड़ी देकर टालनी पड़ी।

व्रत कर-कर के जान बचाने की
करती समझदारी
कहां मिलेगी तुम्हे बोलो
ये हिंदुस्तानी नारी?

12 comments:

  1. जय हो!
    धन्य है भारत भूमी :)

    ReplyDelete
  2. बात तो पते की है मगर "यत्र नार्यस्तु पूज्यंते..." वाले देश में नारियाँ नर की पूजा करें यह बात तो संस्कृति-विरोधी लगती है।

    ReplyDelete
  3. साथ निभाने को संग खाई है जो क़सम
    रखो तुम व्रत आज, उपवास रखेंगे हम।बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!

    राजभाषा हिंदी पर ये अंधेरों में लिखे हैं गीत
    आँच-41पर डॉ. जे.पी. तिवारी की कवितातन सावित्री मन नचिकेता

    ReplyDelete
  4. .

    हमारे पूर्वजों ने जितने भी पर्व और त्यौहार बनाए हैं, सभी का कुछ न कुछ वैज्ञानिक एवं सामाजिक महत्त्व है।

    .

    ReplyDelete
  5. वाह पहली बार पढ़ा आपको बहुत अच्छा लगा.
    आप बहुत अच्छा लिखती हैं और गहरा भी.
    बधाई.

    ReplyDelete
  6. वाह ! बहुत खूब बहुत ही अच्छा लगा आपको पढ़ कर !
    बहुत शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  7. चोखी पोस्ट-बड़ो कठिन बरत है करवा चौथ को।
    एक दिन ब्लॉग पै चौथ माता की कहाणी भी लिख दो।
    पण फ़ोटो मैं खांड को करवो कोनी दिख्यो?
    राम राम

    ReplyDelete
  8. आपने पतियों की निरीहता उजागर कर दी
    आभार
    --

    ReplyDelete
  9. :) जय पत्नी देवी.

    ReplyDelete
  10. hasi aa gayi... bada accha laga ye tareeka...aur ye vart kaa style.. pati ne bhi dee ho gee duhai aik sari ke saath.... bahut sundar post.. vaah..

    ReplyDelete

स्वागत है आपका...